3 वर्षीय मासूम का शव मिलने से सनसनी
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
मुगलसराय थाना क्षेत्र में बुधवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब एक दिन पहले लापता हुए तीन वर्षीय मासूम बच्चे का शव उसके घर के पास ही बरामद हुआ। घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक की पहचान सालकिन पुत्र कलीमुद्दीन, निवासी ग्राम दुल्हीपुर थाना मुगलसराय, हाल पता सतपोखरी थाना मुगलसराय जनपद चंदौली के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार सालकिन 21 जनवरी 2026 की शाम करीब 5 बजे घर के सामने से अचानक लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी और उसकी खोजबीन की जा रही थी।
बुधवार शाम को बच्चे का शव घर के पास ही मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मौके की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की।
घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल मासूम की मौत को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस दर्दनाक घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग मासूम के साथ हुई इस घटना को लेकर गहरा दुख जता रहे हैं।
