एडवोकेट रामआधार राय पंचतत्व में विलीन

सच की दस्तक डेस्क वाराणसी
वाराणसी ।वरिष्ठ पत्रकार और ब्यूरो प्रभारी दैनिक स्वतंत्र भारत अखबार वैभव राय के पिता एडवोकेट राम आधार राय का बुधवार की शाम 5:00 बजे अचानक निधन हो गया था वह 73 वर्ष के थे, काफी दिनों से कैंसर रोग से पीड़ित रहे। स्वर्गीय राय अपने पीछे पत्नी ,दो पुत्र डाक्टर विजय राय और वैभव राय, दो पुत्रियां और नाती पोतों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। गुरुवार को लंका स्थित गणेश भवन से उन की शव यात्रा सुबह 10:00 बजे प्रारंभ हुई जोकि हरिश्चंद्र घाट पहुंची वहां उनके चिता को मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र वैभव ने दी।इस दौरान शहर के कई वरिष्ठ और विशिष्ट जन घाट पर मौजूद रहे विशेषकर डॉक्टर एलसी राय मनोज शर्मा डॉक्टर श्वेताभ राय डॉक्टर संजय राय संतोष शिखर रमेश राय दिनेश राय राजेश मिश्रा काली शंकर उपाध्याय डीपी तिवारी विनीत आलोक मालवीय सुरेश मौर्या संतोष यादव लवकुश सिंह संतोष सिंह एडवोकेट अंजनी राय दिलीप सिंह सुभाष सिंह डॉक्टर प्रवीण डॉ विनय डॉक्टर विश्वनाथ भाजपा युवा नेता अमित गुप्ता के साथ वाराणसी संसदीय कार्यालय के कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठकजी भी घाट पर मौजूद थे । उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।