औरैया : सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सोनू सोनी ने बूस्टर डोज के प्रति किया जागरूक

भाजपा का सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम जारी है। सेवा पखवाड़ा के तहत आज गुरूवार को पार्टी कार्यकर्ताओं कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए बूस्टर डोज लगवाई।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने देश को कोरोना मुक्त करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आम जनता को नि:शुल्क टीके लगवाने के लिए उनका आभार जताया।
इसी भारत सरकार के नेतृत्व में चल रहे जनहितैषी कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के तहत औरैया नगर में नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर सोनू सोनी जी जिला संयोजक नमामि गंगे भाजपा, नामित सभासद ने फीता काट कर उद्घाटन किया।
उन्होंने कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने के लिए औरैया नगर के लोगों को जागरूक किया।
उन्होंने सच की दस्तक टीम, औरैया के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि खतरा अभी टला नहीं है, कृपया सभी लोग बूस्टर डोज लगवाकर बेफ्रिक हो जायें और जनभागीदारी के साक्षी बने।
इस अवसर पर भुवन प्रकाश गुप्ता जी जिला महामंत्री भाजपा औरैया, डा. मनोज सिंह deputy cmo डा. अमित कुमार पोरवाल जी moic,डा. निखिल आनंद जी mo, समेत कई आमजन मौजूद रहे और उक्त कार्यक्रम की सराहना की।