बीजेपी के खिलाफ़ लड़ना है तो गठबंधन का साथ दे कांग्रेस: अखिलेश यादव

0
  • लखनऊ डेस्क , सच की दस्तक –

  • समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रमुख अखिलेश यादवने कहा है कि अगर कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ लड़ना चाहती है तो उसे उत्तर प्रदेश में बने एसपी—बीएसपी गठबंधन का समर्थन करना चाहिए। अखिलेश ने सोमवार को एक बार फिर कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी वाड्रा को सक्रिय राजनीति में लाने का फैसला अच्छा है।
  • अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर कांग्रेस बीजेपी को हराना चाहती है को SP-BSP का साथ दे-

  • एसपी अध्यक्ष अखिलेश ने कांग्रेस में प्रियंका गांधी की एंट्री का एकबार फिर स्वागत किया-

  • अखिलेश ने यह भी कहा कि बीजेपी को कुंभ और कन्नौज के बीच रिश्ता याद करना चाहिए-

  • Akhilesh Yadav has said that if the Congress wants to defeat the BJP, with the support of SP-BSP-SP President Akhilesh once again welcomed Priyanka Gandhi’s entry in Congress-Akhilesh also said that BJP should remember the relationship between Kumbh and Kannauj-
  • अखिलेश ने कहा, ‘अगर कांग्रेस, बीजेपी से लड़ने की बात कहती है तो उसे एसपी—बीएसपी गठबंधन का सहयोग करना चाहिए। हमने कांग्रेस के लिए अमेठी और रायबरेली सीट पहले ही छोड़ दी है।’
  • प्रियंका को पूर्वी उत्तर प्रदेश का कांग्रेस प्रभारी बनाए जाने के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सक्रिय राजनीति में प्रियंका का स्वागत करते हैं। नया भारत बनाने के लिए युवाओं को राजनीति में आना चाहिए।
  • अखिलेश ने बताया कुंभ का कन्नौज कनेक्शन-
  • प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक आयोजित किए जाने के योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्णय पर अखिलेश ने कहा, ‘बीजेपी को कुंभ और कन्नौज के बीच रिश्ता याद करना चाहिए। कन्नौज राजा हर्षवर्धन की राजधानी हुआ करती थी।
  • राजा ने ही कुंभ में ‘दान’ का रिवाज शुरू किया था। वह कुंभ आकर दान करते थे। अगर बीजेपी सरकार प्रदेश के विकास के प्रति गंभीर है तो वह बताए कि उसने मेरी सरकार की योजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा और क्या काम किया है।’
  • अयोध्या विवाद को मात्र 24 घंटों में सुलझा देने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावे के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा, ‘योगी पहले किसानों को अगले 90 दिनों में सांड से बचा लें, जो फसल चौपट कर रहे हैं।

  • एक मुख्यमंत्री ने यह बयान गणतंत्र दिवस समारोह में दिया है। आप समझ सकते हैं कि वह किस किस्म के मुख्यमंत्री हैं।’

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x