युवाओं व बेरोजगारों की लड़ाई लड़ेगा युवा कांग्रेस
सच की दस्तक डेस्क सोनभद्र
संगम पांडेय की रिपोर्ट
भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) का शाहगंज नगर में युवाओं ने सोमवार को जोरदार स्वागत किया ,तत्पश्चात शाहगंज नगर स्थित मंदिर पर एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि आज युवा पूरी तरीके से अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है जहां एक ओर रोजाना युवाओं की नौकरियां जा रही है वहीं सोनभद्र जनपद में युवाओं के लिए रोजगार के कोई भी साधन नहीं है बड़ी कंपनियों में यहां के स्थानीय लोगों कोई वरीयता नहीं मिल रही और यहां का युवा भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है ।आशु दुबे ने कहा कि कल 05/01/2020 को ओबरा दुसान कंपनी में जिस तरह की घटना हुई एक मजदूर मर गया यह दर्शाता है कि बड़ी कंपनियां कितने लापरवाही से गरीबों का शोषण कर रही हैं इसको लेकर युवा कांग्रेस ने उस परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी की बात और परिवार को ₹2500000 मुआवजे की मांग भी किया । आज शाहगंज में कांग्रेस की विचारधारा के साथ जुड़ने के लिए युवा कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से मनीष देव पांडे,सुशील द्विवेदी, आशीष कुमार, रामबाबू चौबे, लव कुश, हिमांशु कुमार ,अभिषेक कुमार ,आकाश कुमार, इरशाद हुसैन, विशाल शर्मा ,रामरूची, मनीष चौबे ,अमित पांडे ,अभिषेक कुमार, राहुल द्विवेदी रहे ।मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में राजबली पांडे जी, महबूब भाई, पंकज कुमार मिश्रा, सिराज हुसैन ,नवनियुक्त शाहगंज नगर अध्यक्ष आशु पांडे, उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार पांडे, सचिव शिबू सिंह उपस्थित रहे।