हरियाली तीज क्वीन बनी लक्ष्मी वर्मा

0
  •  धूमधाम से मना हरियाली तीज महोत्सव
  • हरियाली तीज क्वीन बनी लक्ष्मी वर्मा
  • मेहंदी प्रतियोगिता की विजेता बनी वर्षा अग्रवाल
  • मंचासीन अतिथियों ने हरियाली तीज क्वीन विजेता को पहनाया ताज

एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की महिला शाखा तुलसी द्वारा आज दिनांक 31 जुलाई 2022 दिन रविवार को दोपहर 3.30 बजे से क्रॉनिक एकैडमी (फूलमती मंदिर के पीछे) औरैया में हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसके अंतर्गत तुलसी शाखा की महिलाओं ने खूब सज-धज कर हरे परिधानों को धारण करके रंगारंगकार्यक्रमों के साथ धमाल किया, कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। आयोजन में मौजूद सदस्यों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर सहभागिता कर अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगाई,

मेहंदी प्रतियोगिता की विजेता वर्षा अग्रवाल बनी, उसके उपरांत सर्वसम्मति से हरियाली तीज क्वीन का चयन किया गया जिसमें लक्ष्मी वर्मा को हरियाली तीज ब्यूटी क्वीन चुना गया, मंचासीन अतिथियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ हरियाली श्रृंगार करने वाली लक्ष्मी वर्मा को औरैया ब्यूटी क्वीन का ताज पहनाया गया, महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया।

 

निर्णायक मंडल की दामिनी गुप्ता व रेनू पोरवाल द्वारा निष्पक्ष निर्णय प्रदान किया गया। प्राथमिक विद्यालय बरमूपुर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रीतू पोरवाल ने महिला सशक्तिकरण के बारे में सभी को अमूल्य जानकारी प्रदान की। तुलसी शाखा की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई ने बताया कि भारतीय लोक संस्कृति में ऐसे कई त्यौहार हैं जो परिवार और जीवन-साथी की मंगलकामना के भाव से जुड़े हैं,

शाखा की प्रभारी बबिता गुप्ता ने बताया कि हरियाली तीज मुख्यता महिलाओं का त्यौहार है, जो जीवन में प्रेम स्नेह की सुगंध और आपसी समन्वय के उत्सव का प्रतीक है, यह पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है, प्राचीन कथानुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर जप-तप किया था, जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने श्रावण शुक्ल तीज के दिन ही माता पार्वती को अपनी पत्नी रूप में स्वीकार किया था, तभी से माता पार्वती के भगवान शिव से पुनर्मिलन की स्मृति में यह त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है,  

आज के दिन महिलाएं अपने पति के लिए उपवास रखकर विधि-विधान से शिव-गौरी की पूजा-अर्चना करके अपने पति के दीर्घायु एवं सुख-समृद्धि की मनोकामना करती है तथा मस्ती के साथ झूला झूलती हैं, सुरीले स्वर में सावन के गीत-मल्हार गाती हैं। यह त्यौहार एक पारंपरिक उत्सव के रूप में जीवन में नए-नए रंग भरता है। कार्यक्रम के अंतर्गत आज महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” में सम्मिलित होने वाली प्रभा गहोई, दीप्ती पोरवाल, सोनाक्षी कुशवाहा, रेनू पोरवाल, सीमा सोनी व रीतू पोरवाल नयी सदस्यों को शाखा की सदस्यों द्वारा माल्यार्पण व बैच लगाकर अभिनंदन किया गया,

कार्यक्रम का संचालन समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूजा पोरवाल, तृप्ति मिश्रा, नीलम अग्रवाल, सीमा गुप्ता, उषा सोनी, मंजू पोरवाल, शशि गुप्ता, शकुंतला मिश्रा, संगीता भदौरिया, पुष्पा अग्रवाल, शकुंतला मिश्रा प्रभा गुप्ता आदि एक सैकड़ा महिला सदस्या मौजूद रहीं।

 

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x