Nation Herald Case
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान खाता बही संदिग्ध लेनदेन की ओर इशारा करती हैं और तो और जांच एजेंसी को हवाला के जरिए लेनदेन के सबूत मिले हैं। जिसकी वजह से मामला और भी ज्यादा पेचीदा होता जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन करती हुई दिखाई देगी।
कांग्रेस ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने उसके मुख्यालय, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवासों को घेर रखा है तथा उसके नेताओं के साथ आतंकवादियों जैसा सुलूक किया जा रहा है जो प्रतिशोध और धमकी की राजनीति है। जबकि पुलिस का कहना है कि ऐसी सूचना मिली थी कि कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शनकारी जमा हो सकते हैं, इसलिए ऐहतियातन यह कदम उठाया गया ताकि कोई अवांछित परिस्थिति न पैदा हो।
याचना नहीं, अब रण होगा
रामाधारी सिंह दिनकर की बहु चर्चित ‘रश्मिरथी’ की पंक्तियों के जरिए कांग्रेस ने ‘रण’ की बात कही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आज जो हो रहा है, वह प्रतिशोध और धमकी की राजनीति है। परंतु एक कहावत है, विनाशकाले विपरीत बुद्धि। इस समय महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी का विनाशकाल है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 2 हफ्ते तक संसद में महंगाई पर चर्चा से भागती रही।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी की कार्रवाई से विपक्षी पार्टी डर क्यों रही है। कांग्रेस पहले सत्याग्रह की बात कर रही थी और अब सत्याग्रह की जगह रण की बात कर रही है। संबित पात्रा ने कहा कि देश के कानून के साथ युद्ध संभव नहीं है। कानून किसी को नहीं छोड़ता है। देश का कानून तो सभी के लिए समान होता है।
संबित पात्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार और रण दोनों नहीं हो सकता है। भ्रष्टाचार हुआ है तो पकड़े जाएंगे। भ्रष्टाचार हुआ है तो कानून के सामने पेश होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में कभी ऐसा हुआ है कि कोई चोरी करते हुए पकड़ा जाए और पुलिस आए तो वो बोले कि मैंने चोरी की है। कोई ये थोड़ी न बोलता है कि मैंने चोरी की है और कांग्रेस भी ऐसा ही कर रही है।