सभासदों ने ईओ के खिलाफ दिया धरना
खबर चन्दौली से
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर शनिवार नगर पालिका परिषद के कार्यालय पर नगर पालिका परिषद के भाजपा सपा बसपा कांग्रेस व निर्दल सभी दलों के सदस्यों ने अचानक जोरदार हंगामा किया व पालिका कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोली गुप्ता के खिलाफ मुर्दाबाद मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए धरना पर बैठ गए। काफी देर के बाद जब नगर पालिका परिषद के चेयरमैन व भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सन्तोष खरवार जी को यह जानकारी हुई तो वह नगर पालिका पालिका कार्यालय धरना स्थल पर तत्काल पहुंचे उनके भी सामने सभी सभासदों ने अधिसाशी अधिकारी के खिलाफ नारा लगाते हुए जांच की मांग करने लगे चेयरमैन साहब के काफी अथक प्रयास के बाद सभी सभासदों को समझाया और कहा कि आप मांग पत्र हमें दीजिए और जो भी नगर पालिका परिषद के कर्मचारी अधिकारी दोषी होंगे काम में लापरवाही पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी । पत्रक में लिखा गया लिखा गया था सादर अनुरोध के साथ अवगत कराना है कि अधिशाषी अधिकारी रोली गुप्ता लगभग 2 माह से पालिका कार्यालय में नहीं बैठ रही हैं जिसके कारण हम लोग जनता के कार्य को सही ढंग से क्रियान्वित नहीं कर पा रहे हैं और ना ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, निर्माण कार्य, शौचालय, मकान पर नामांतरण, साफ सफाई जैसे धरातल पर उतर नहीं पा रहे हैं। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी से मोबाइल पर वार्ता करने पर कोई उचित जवाब नहीं दिया जाता है। आपको यह भी अवगत कराना है कि केंद्रीय सेवा के अधिकारी 24 घंटा मुख्यालय पर मौजूद रहना चाहिए जबकि आए दिन कोई न कोई बहाना कर मुख्यालय से बाहर ही रहती है। अतः आपसे अनुरोध है कि शिकायत की जांच करा कर तत्काल समुचित कार्रवाई करने की कृपा करें जिससे की जनता के कार्य को सुचारु ढंग से पूर्ण किया जा सके। अगर हम सभी की मांगे नहीं मानी गई तो बहुत जल्द ही इसके खिलाफ सड़क पर उतरने के लिए हम सभी सभासद बाध्य हो जाएंगे। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजेश जायसवाल, अशोक जयसवाल, विनय कुमार यादव, मनीषा यादव ,नया अहमद रिंकू, मोहम्मद ईशा खा, प्रियंका तिवारी, निधि तिवारी ,वकार जाहिर बल्ला, संतरा देवी, सिकंदर पासवान, जितेंद्र गुप्ता, सूनिल विश्वकर्मा ,शीला देवी, रवि सोनकर, पिंकी, पिंकी, सरिता पटेल सहित सभासद गण उपस्थित थे। पत्रक लेते समय चेयरमैन साहब के साथ नगर पालिका के सभी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।