श्री पोरवाल महिला मंडल, औरैया की संयोजक बनी सीता
महिला शाखा तुलसी ने किया हृदय से अभिनंदन
श्री पोरवाल सभा रजि. औरैया द्वारा सजातीय महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, अधिकार व सशक्तिकरण के साथ उनको आत्मनिर्भर बनाने हेतु श्री पोरवाल महिला मंडल, औरैया का गठन किया गया था जिसमें सर्वसम्मति से श्रीमती सीता पोरवाल को श्री पोरवाल महिला मंडल, औरैया नगर का संयोजक मनोनीत किया गया,आज दिनांक 6 जून 2022 दिन सोमवार को शाम 5 बजे फूलमती मंदिर, औरैया में एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की महिला शाखा तुलसी ने मनोनीत संयोजक का माल्यार्पण कर जोरदार अभिनंदन किया गया था ।
सच की दस्तक को श्री मती सीता पोरवाल ने बताया कि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है, मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी।
पोरवाल महिला मंडल की संयोजक सीता पोरवाल ने बताया कि समाज के लोगों ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे हम पूरी लगन और निष्ठा से पूर्ण करेंगे, समूह में समाज की अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ा जाएगा, ताकि महिलाओं के उत्पीड़न में हम सब एकजुट होकर मुकाबला कर सकें।
अब महिलाएं बेझिझक होकर हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहीं हैं, सरकार भी महिलाओं को लगातार प्रोत्साहन दे रही है, जिससे महिलाओं का मनोबल बढ़ा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, संरक्षक मीरा गुप्ता, रजनी विश्नोई, सुनीता चौबे, सीमा गुप्ता, प्रतिमा सविता, रिंकी शुक्ला, संगीता भदौरिया आदि सदस्या मौजूद रहीं।