लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन आज


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चंदौली
पं दीनदयाल उपाध्याय नगर क़े लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन मंगलवार को होगा। जिसके लिए कालेज प्रशासन ने पूरी तैयार तैयारियां कर ली है ।इस बाबत कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर उदयन मिश्र ने बताया कि चुनाव में नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी परंतु यदि किसी छात्र को कोई दिक्कत आती है तो वह कालेज परिसर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकता है। चुनाव की तिथि घोषित होते ही छात्रों में चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है ।प्रत्याशी व समर्थक भीषण गर्मी में भी छात्र और छात्राओं के घर पर पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं ।कोई प्रत्याशी तो अल सुबह ही छात्रों के घर पहुंचकर मत देने की दुहाई दे रहा है। विदित हो कि छात्र संघ चुनाव में अधिसूचना जारी होते ही छात्र संघ चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी दिन रात पसीना बहा रहे हैं ।हालांकि चुनाव प्रक्रिया लिंगदोह कमेटी के सिफारिशों के अनुसार ही प्रस्तावित है इसलिए चुनाव में पिछले वर्षों जैसी झलक नही देखी जा रही है। कॉलेज के पास के स्थानीय दुकानदार ने बताया कि पहले जब चुनाव होता था तो महीनों पहले ही लगने लगता था कि चुनाव होने वाला है, लेकिन अब पहले जैसी बात नहीं रह गई है। नामांकन कल ही है इसके बाबजूद भी बहुत हलचल नहीं देखी जा रही है।