डाक विभाग द्वारा   नया आधार बनाने व संशोधन के लिए विशेष अभियान 13 जनवरी को

0
सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
नया आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमे संशोधन कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर 6 जिलों में 13 जनवरी, दिन गुरुवार को डाकघरो में विशेष अभियान चलाया जायेगा जहाँ आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य आसानी से कराया जा सकेगा। यह अभियान वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया के 129 डाकघरों में चलाया जायेगा
पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक 8 लाख 60 हज़ार से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया जा चुका है। अकेले कोरोना महामारी के दौरान लगभग 5 लाख लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया गया हैI
पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों में नया आधार नि:शुल्क बनाया जाता है।  डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) हेतु 50 रुपये
 और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) हेतु100 रुपये शुल्क जमा करवाना होगाI यह अभियान वाराणसी के 35, भदोही के 5 व चंदौली जनपद के 11 डाकघरों में चलाया जायेगाI
प्रवर डाकघर अधीक्षक वाराणसी पूर्वी मंडल राजन राव एवं डाक अधीक्षक पश्चिमी मंडल  संजय वर्मा ने बताया कि  वाराणसी जनपद में वाराणसी प्रधान डाकघर, वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर, अनई, अस्सी, कठिराओं, कमच्छा, काशी, गंगापुर, चेतगंज, चोलापुर, चौबेपुर, जखनी, डी.एल.डब्लू., नगर महापालिका, पिंडरा, बडागांव, भेलुपुरा, मदनपुरा, महामंडल, मालवीयनगर, मिर्ज़ामुराद, राजातालाब, रामनगर, लंका, शिवपुर, वाराणसी सिटी, संस्कृत विश्वविद्यालय, सिन्धौरा, हिन्दू विश्वविद्यालय, इत्यादि डाकघर में आधार की सेवाएं ली जा सकती हैं।
 यह जानकारी चन्दौली उप मंडल के निरीक्षक, और मुग़लसराय उप मंडल के डाक अधीक्षक द्वारा दी गयी

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x