बिल्डिंग मैटेरियल दुकानदार ने तमंचे से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

0

मृतक की फाइल फोटो

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चन्दौली 

चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। बिल्डिंग मैटेरियल के व्यवसायी मनोज गोंड (50 वर्ष) ने अपनी दुकान पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पहले उन्होंने अपने मोबाइल फोन से एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया, जिसमें पत्नी, बेटी और ससुर पर उनका घर उजाड़ने का गंभीर आरोप लगाया।

मनोज गोंड कैली रोड पर अपने परिवार के साथ रहते थे, जबकि उनकी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान केशवपुर गांव में थी। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह उनका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के कुछ ही समय बाद उन्होंने स्मार्टफोन से वीडियो बनाया और फिर तमंचे से खुद को गोली मार ली।

गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग घबराकर दुकान की ओर दौड़े। सूचना मिलते ही सदर कोतवाल संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

घटना की जानकारी पाकर एएसपी अनंत चंद्रशेखर, सीओ देवेंद्र कुमार और सदर कोतवाल ने घटनास्थल का मुआयना किया। एएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

गांव में इस घटना के बाद मातमी सन्नाटा पसरा है। लोग आपस में दबी आवाज में चर्चा कर रहे हैं कि आखिर ऐसे कौन से हालात थे, जिन्होंने एक सफल व्यवसायी को इस दर्दनाक कदम के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस फिलहाल मृतक का वीडियो संदेश और पारिवारिक पृष्ठभूमि खंगाल रही है, ताकि घटना की असल वजह सामने लाई जा सके।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x