उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
नियमताबाद ग्राम सभा नियमताबाद में समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह व बौरी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान सतीश सिंह ने गांव की महिलाओं को फल वितरित किया,आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ के अंतिम दिन मंगलवार की सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों पर उमड़ पड़ी। उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए महिलाओं ने नदी और तालाबों में जल खड़े होकर पूजा-अर्चना की। पीतल के लोटे और बांस की सूप में फल, फूल, नारियल और दीप रखकर व्रतधारिणियों ने सूर्यदेव और छठी मइया से परिवार की सुख-समृद्धि और आरोग्यता की कामना की।भोर होते ही घाटों पर “कांच ही बांस के बहंगिया” और “उठू हे सूरज देव” जैसे पारंपरिक छठ गीतों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
महिलाओं ने सिर पर पल्लू ढके, सिंदूर की लंबी रेखा सजाए, सादगी और समर्पण के साथ पूजा संपन्न की। श्रद्धालुओं के साथ बच्चों और बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्रमोद सिंह,मनोज सिंह, नवीन सिंह,नितेश सिंह,दीपक सिंह,रोहित सिंह विक्की रघु आदित्य निशांत आदि लोग सम्मिलित रहे l
