क्राइम इंस्पेक्ट की दरियादिली से एक परिवार टूटने से बचा

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चन्दौली 

अलीनगर थाने में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर रमेश यादव की दरियादिली से एक परिवार टूटने से बच गया।महिला घरेलू विवाद के चलते रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने जा रही थी। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस महिला व पति को तुरंत थाने पर ले आई। पुलिस के इस नेक कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अलीनगर थाना अंतर्गत तारनपुर गांव निवासी मोनू कुमार जो पुणे में एक साल पहले किसी फैक्ट्री में काम करता था। इसी फैक्ट्री में प्रिया भी काम करती थी। प्रिया पुणे के एक गांव की रहने वाली है। मोनू और प्रिया एक साल पहले लव मैरिज कर लिए। फिर मोनू कई महीनों से प्रिया को लेकर तारनपुर गांव में अपने घर रहने लगा। एक निजी फैक्ट्री में दोनों पति-पत्नी दोना पत्तल बनाने का काम करने लगे। दो दिन पहले प्रिया के घर से फोन आया कि मां बहुत बीमार है, जिनको हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, आकर देख लो। इतना सुनते ही प्रिया ने अपने पति से पुणे का टिकट करने के लिए पैसा मांगा। पति ने 15 सौ रुपए प्रिया को टिकट के लिए दे दिया। पैसा मिलते ही प्रिया के टिकट के लिए रेलवे स्टेशन जाने के दौरान किसी तरह पैसा रास्ते में गिर जाता है। प्रिया फिर अपने घर वापस तारनपुर आती है और अपने पति को बताती है। इतना सुनते ही पति-पत्नी में पैसे को लेकर विवाद बढ़ जाता है।
प्रिया गुस्से के कारण पति से कहती है कि जाने दीजिए अब मुझे पैसा नहीं चाहिए। मैं रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने जा रही हूं। इतना कहते ही घर से निकलने लगती है। परिवार के लोग तुरंत इसकी सूचना पीआरबी 112 पर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे समझाबुझाकर अलीनगर थाने लाते हैं। इस दौरान थाने पर तैनात क्राइम इंस्पेक्टर रमेश यादव दोनों पति-पत्नी की समस्या सुने। साथ ही अपने पास से एक हजार रुपए पर्स से निकाल कर दिए। जिसकी चर्चा स्थानीय लोगों में तेजी से हो रही है। इस संबंध में क्राइम इंस्पेक्टर रमेश यादव ने बताया कि पीआरबी ने पति पत्नी को थाने लाया था। जिनका सिर्फ ₹1500 का घरेलू विवाद हो गया था। लड़की के मां की तबीयत ज्यादा खराब थी जिसको देखने के लिए प्रिया अपने घर जाना चाहती थी। पैसा न रहने के कारण विवाद हो गया था। उनकी थाने पर काउंसलिंग कर घर के लोगों के रजामंदी से दोनों में सुलह समझौता कराया गया है। साथ ही पुणे के लिए पति-पत्नी रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि इस परिवार को मिलने से मुझे बहुत खुशी हुई।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x