अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के अंतर्गत जनपद स्तरीय दिव्यांगजन समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 का आयोजन आज दिनांक 13 दिसम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक राम कृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मुगलसराय, चन्दौली में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव, विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेवी सतीश कुमार जिंदल, समग्र शिक्षा (मा०) जिला समन्वयक डॉ० अनुराग वर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर पी के रावत, इण्डियन बैंक मुगलसराय प्रबन्धक पंकज कुमार, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती माधुरी देवी आदि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
प्रतियोगिता में जिले के कक्षा 9 से 12 तक के 48 दिव्यांग प्रतिभागीयों ने निबन्ध,कला, कुर्सी दौड़, रस्साकसी, छूकर पहचानना, गायन, नृत्य आदि 8 विधाओं में प्रतिभाग किया जिसमें 9-9 बच्चों ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया शेष समस्त प्रतिभाग करने वाले बच्चों को भी प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
समेकित शिक्षा के अंतर्गत स्पोर्ट इवेंट में निबंध प्रतियोगिता और कुर्सी दौड़ में जीजीआईसी सैयदराजा की खुशी कुमारी कक्षा 12 दोनों प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान जीजीआईसी सैयदराजा की आरती कुमारी कक्षा 10 गीत और नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बच्चों ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी के मार्गदर्शन और नृत्य के लिए डॉ. सुभद्रा कुमारी, व गायन के लिए अध्यापिका सुश्री मालती राय को दिया है।
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल के रुप में श्रीमती रचना मौर्या, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती अंजू मौर्या, सुश्री पूनम कन्नौजिया, पंकज कुमार सिंह एवं श्री मोती राम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह, कल्पना रानी, रेहाना, अपर्णा, डॉ.विजय लक्ष्मी, डॉ.भाग्यवानी तिवारी (जीजीआईसी सैयदराजा) ,शशि यादव, पुष्पा कुमारी, गायत्री सिंह,अपूर्णा बिस्वास,लीलावती,राजन,मंजीषा, सरिता आदि अध्यापिकाएं उपस्थित थीं।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिल्पी राय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी सुधीर भास्कर राव पाण्डेय ने किया।