अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
जनपद चन्दौली अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर गोधना गांव के पास गुरुवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार मृतक देर रात पैदल सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
अलीनगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान की जा रही है। मृतक की उम्र करीब 46 वर्ष आंकी गई है। पुलिस आसपास के थानों में सूचना भेजकर और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
