मुख्यमंत्री योगी के दौरे के पहले सपा नेता को किया गया हाउस अरेस्ट

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
चंदौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल यादव को पुलिस ने घर में नजरबंद कर लिया। वे काली पट्टी बांधकर मुख्यमंत्री को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देने की तैयारी में थे।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल यादव ने क्षेत्र की कई वर्षों से लंबित समस्याओं को उठाया है। उन्होंने कहा कि इकौनी हॉस्पिटल, बाबुरी हॉस्पिटल और महादेव पंप कैनाल जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं पिछले 11 वर्षों से अधूरी पड़ी हैं। बढ़िया बहादुरपुर, चुरहट सेमरा और सतपोखरी गांवों में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे ग्रामीणों को बारिश में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा, मोहनसराय से मुगलसराय तक सिक्स लेन और फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य ठप पड़ा है। नगर पालिका क्षेत्र की सड़कों की हालत भी बेहद खराब है। सपा शासनकाल में बना भोगवार हॉस्पिटल जर्जर स्थिति में बंद पड़ा है, जबकि इसके चालू होने से 15-20 किलोमीटर के दायरे के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित हो सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि किसानों को खाद, बीज और सिंचाई की भारी समस्याएं हैं। दुलहीपुर, सतपोखरी, मठिया चौराहा और कटेसर धनी बस्ती जैसे इलाकों में पानी निकासी की व्यवस्था पूरी तरह ठप है। मिल्कीपुर के लोगों को कब्रगाह के नाम पर विस्थापित किया जा रहा है, जिससे नाराजगी है।
मोहनसराय से मुगलसराय होते हुए गोधना मोड़ तक की स्वीकृत योजना पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है, जबकि इसके जरिए आवागमन में सुगमता लाई जा सकती है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख के साथ ज्ञापन देने की तैयारी में थेः प्रेम तिवारी, कमलेश यादव, अखिलेश यादव, इजरायल वारसी, निरंजन यादव, मंटू यादव, अंतू यादव, हीरू, संदीप, रामनाथ यादव, भानु यादव, सुरेश कुमार सहित कई लोग। प्रशासन ने सभी को पहले ही रोकते हुए ज्ञापन देने की अनुमति नहीं दी।