एकौना में किसान सभा की बैठक, सिंचाई–धान खरीद व किसान आंदोलन के समर्थन में निर्णय

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली 
इलिया (चंदौली)एकौना गांव में किसानों की समस्याओं को लेकर किसान सभा की एक बैठक रविवार को आयोजित की गई।
बैठक में किसानों ने गोविंदीपुर साख पर मनकपड़ा के सामने स्थित रेगुलेटर को तत्काल ठीक कर समय से चालू कराया जाए, ताकि गेहूं की सिंचाई बाधित न हो।
किसानों ने धान की खरीद तत्काल सुनिश्चित करने और जिन किसानों की फसल खरीदी जा चुकी है, उनका भुगतान अविलंब कराने की मांग उठाई। वक्ताओं ने कहा कि समय पर सिंचाई, खरीद और भुगतान न होने से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला किसान सभा के मंत्री लालचंद सिंह एडवोकेट ने बताया कि 16 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर होने वाले कार्यक्रम के तहत बिजली विधेयक 2025, शिक्षा पर हो रहे हमले, तथा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार धान खरीद जैसे मुद्दों पर देशभर में आंदोलन होंगे। इसके समर्थन में जगह-जगह बैठकें व सभाएं आयोजित करने और 16 जनवरी को विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा 12 फरवरी को सरकार की किसान, मजदूर, छात्र और नौजवान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रस्तावित भारत बंद के समर्थन की भी घोषणा की गई।
बैठक में बदरूद राजा, अंसारी, नंदलाल राम, लालजी मास्टर, मुसाफिर, बडेलाल, रामवृक्ष, सहित किसान उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता स्वामीनाथ यादव ने व संचालन जयप्रकाश विश्वकर्मा ने किया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x