महादेवी वर्मा वाद- विवाद प्रतियोगिता में किसान इंटर कॉलेज रहा प्रथम
सैयदराजा पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा चंदौली में जनपद स्तरीय महीयसी महादेवी वर्मा वाद विवाद प्रतियोगिता,विषय-‘वर्तमान जीवन प्रणाली एवं पनपता अवसाद’ का सफल आयोजन गुरुवार को किया गया । इस कार्यक्रम में कक्षा 8, 9 एवं 10 के विद्यार्थियों को प्रतिभाग करना था। जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक अपने विचारों को प्रस्तुत किया। जिसमें किसान इंटर कॉलेज सैदुपुर की छात्राएं संस्कृति ने पक्ष में और माधुरी चौबे ने विपक्ष में अपने विचार रखें और प्रथम स्थान प्राप्त किया। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयद राजा चंदौली की छात्राएं अनुष्का वर्मा ने पक्ष में और गौरी वर्मा ने विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किया और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आदित्य नारायण इंटर कॉलेज चकिया चंदौली के छात्र निखिल कुमार विश्वकर्मा ने पक्ष में और प्रद्युम्न ने विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किये और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ0 विपिन कुमार सिंह, (आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया चंदौली),सत्य प्रकाश सिंह(किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर) और डॉक्टर सुभद्रा कुमारी(राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयद राजा चंदौली) सम्मिलित थे।
