स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा कंपोजिट विद्यालय में हुआ वृक्षारोपण

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा गोधना ग्राम सभा स्थित कंपोजिट विद्यालय में वृक्षारोपण कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी व संस्कार भारती के चंदौली जिलाध्यक्ष सतीश जिंदल व विशिष्ट अतिथि राजकुमार जायसवाल रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि एक बृक्ष दस पुत्रों के समान होता है यह पर्यावरण को शुद्ध करने जलवायु परिवर्तन को कम करने मिट्टी के कटाव को रोकने और जैव विविधता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण को लाभ होता है बल्कि यह मानव स्वास्थ्य और कल्याण के लिए भी लाभदायक होता है विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण करके पर्यावरण की रक्षा के लिए संकल्प लिया है और यहां पर उपस्थित स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारी और विद्यालय के शिक्षक गण से अनुरोध करता हूं कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम संकल्प लें और धरती को हरा भरा कर जीवन को सफल बनाएं। विशिष्ट अतिथि राजकुमार जायसवाल ने कहा कि वृक्षारोपण वायु को शुद्ध करता है कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है और ऑक्सीजन को छोड़ता है यह जलवायु परिवर्तन को कम करने और ग्रीन हाउस गैसों के प्रभाव को कम करने में मदद करता है। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक दिलीप कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष कुंदन सिंह गोविंद मल गुप्ता, महामंत्री राजन सेठ, कोषाध्यक्ष राजन कुमार गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष मालती गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ गीता कुमारी, कोषाध्यक्ष नीना वैश्य, प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश विनीता अग्रहरि, रितेश सिंह, रामचंद्र, ग्राम प्रधान दीनदयाल सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक गण उपस्थित रहे।