प्रतिभा की खोज परीक्षा में 1035 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
जनपद चन्दौली के इलिया कस्बा के संत कबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कक्षा 4 से 8 तक के कुल 1035 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ बिहार सीमा से सटे कैमूर जिले के 40 विद्यालयों के कुल 1150 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था, जिसमें से 1035 विद्यार्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्यालय की नौ कक्षाओं में कुर्सी-मेज की समुचित व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई।
विद्यालय के प्रबंधक राधाकृष्णन जायसवाल ने बताया कि प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित मेधावी विद्यार्थियों को आगामी 7 फरवरी को विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 8 विद्यार्थियों को रेंजर साइकिल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को साइकिल, तृतीय स्थान पाने वाले 4 विद्यार्थियों को ब्रांडेड पंखा तथा 40 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप दीवार घड़ी दी जाएगी।
परीक्षा संचालन में रमेश यादव, सलाहुद्दीन, राधास्वामी, शुभम कुमार, सुनील कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने सहयोग किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा।
