पल्स पोलियो जागरूकता अभियान रैली को डीएम व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली 

जन जागरुकता के दृष्टिगत जनपद स्तरीय पल्स पोलियो अभियान जागरूकता रैली को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर चंदौली से जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली सदर ब्लाक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दौली से कचहरी होते हुए वापस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दौली तक एक रैली यथार्थ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट, झांसी, चन्दौली के छात्र छात्राओं के द्वारा निकाली गयी।

जनपद को पोलियो मुक्त रखने हेतु 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो ड्राप एक साथ 14 दिसम्बर को पिलायी जायेगी। इस क्रम में जनपद में कुल 307618 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जानी है। इसके लिए पोलियो रविवार के अवसर पर कुल 976 बूथ के साथ 38 ट्रान्जिट एवं 18 मोबाइल टीमें बनायी गयी है। बूथ दिवस के बाद सोमवार से शुक्रवार तक 616 घर-घर टीमों द्वारा दवा पिलाने का कार्य किया जायेगा।

इस अवसर पर रैली में छात्र छात्राओं के साथ-साथ प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० गुलाब वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० ए०के० दूबे, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री जय प्रकाश सिंह एवं कोल्ड चेन हैण्डलर सन्तोष सिंह के साथ-साथ सहयोगी संस्थाओं डब्लू. एच.ओ., यूनिसेफ, जिला प्रशिक्षण अधिकारी प्रभारी हीरालाल मनीष कुमार रामजतन प्रजापति, संतोष सिंह, किशन कुमार, यू.एन.डी.पी. के जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डा० गुलाब वर्मा, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष अधिकतम् बच्चों को बूथ पर ही दवा पिलाये जाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया है। मुख्य रुप से ऐसे क्षेत्र जहाँ पर प्रतिरोधी परिवार हैं वहाँ विशेष प्रयास कर बच्चों को दवा पिलाने का कार्य टीमों द्वारा किया जायेगा। जिसमें नियामताबाद ब्लाक के अंतर्गत दुलहीपुर, रेमा, नई बस्ती इत्यादि शामिल हैं। साथ ही प्रतिरोधी परिवारों के बच्चों को दवा पिलाने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों , ग्राम प्रधान का सहयोग लेने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये हैं।

 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० अमित दूबे द्वारा बताया गया कि बूथों की सक्रियता सम्बन्धी आंकलन हेतु जनपद स्तर के अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी व डब्लू०एच०ओ०, यूनिसेफ एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया जायेगा। अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। अभियान में बायोवैलेन्ट वैक्सीन का प्रयोग किया जाना है। अभियान की तैयारी हेतु समस्त अधीक्षक / प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है। अभियान के पूर्व समस्त सम्बन्धित कर्मियों का प्रशिक्षण पूर्ण कराया जा चुका है। जिसमें सभी को प्रेरित किया गया है कि बूथ पर अधिक से अधिक बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया जाये। जनपद एवं ब्लाक स्तर पर पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है जो बूथ एवं घर-घर पोलियो टीकाकरण के दौरान अभियान का गहन पर्यवेक्षण करते हुए प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सायंकालीन फीडबैक बैठक में अपनी आख्या प्रस्तुत करेगें।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x