तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
(पुष्कर श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
मुगलसराय–चकिया मार्ग पर नरहरपुर गांव के समीप रविवार सुबह लगभग 11 बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार किशोर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 12 वर्षीय आरव उर्फ लक्की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। किशोर अपने घर से कोचिंग के लिए जा रहा था।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने मुगलसराय–चकिया मार्ग को जाम कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने मार्ग पर दौड़ रहे तेज रफ्तार और ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
हादसे के बाद मृतक किशोर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
