राष्ट्रीय खेल दिवस पर कर्नल ध्यान चंद को याद किया गया

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
पीडीडीयू नगर के SRB पब्लिक स्कूल में विभिन्न खेल द्वारा हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी कर्नल ध्यान चंद को याद किया गया जिन्होंने hocky खेल को भारत में प्रसिद्धि दिलाई इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर तारकेश्वर चौबे ने जीवन में खेल का महत्व बताते हुए कहा कि यह सिर्फ शरीर ही नहीं अपितु मस्तिष्क को भी स्वस्थ बनाता है ।
वहीँ प्रिन्सिपल विजय कुमार ने बच्चों को कर्नल ध्यानचंद से प्रेरणा लेने की सलाह दी ।
संस्था के उप प्रबंधक मुकेश दुबे ने बच्चों का खूब हौसला बढ़ाया ।वहीँ खेल शिक्षक गौरव सिंह नें बच्चों को खेल की बारीकियां सिखाई ।