चंदौली प्रेस क्लब ने शोकसभा कर , पत्रकार विजय सिंह जूनियर को दी श्रद्धांजलि

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली 

पीडीडीयू नगर: निर्भीक, निष्पक्ष और जनहित के सवालों को मजबूती से उठाने वाले वरिष्ठ पत्रकार स्व. विजय सिंह जूनियर के निधन से पत्रकारिता जगत को गहरा आघात पहुंचा है। उनके आकस्मिक निधन पर चंदौली प्रेस क्लब की ओर से सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क में शोकसभा किया गया। शोकसभा में उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। 29 दिसंबर को दिल्ली के गुड़गांव स्थित मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान विजय सिंह जूनियर का निधन हो गया। उनके असामयिक निधन की खबर मिलते ही जिले सहित पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। सभी ने इसे पत्रकारिता क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया। शोकसभा को संबोधित करते हुए चंदौली प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि विजय सिंह जूनियर निर्भीक पत्रकारिता के प्रतीक थे। उन्होंने हमेशा सच के साथ खड़े रहकर समाज के कमजोर और वंचित वर्ग की आवाज बुलंद की। सत्ता, प्रशासन और व्यवस्था से सवाल पूछने में उन्होंने कभी समझौता नहीं किया। उनका जाना न सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे पत्रकार समाज के लिए गहरी क्षति है। विजय सिंह जूनियर सरल, मिलनसार और कर्मठ व्यक्तित्व थे। वे पत्रकारों के लिए प्रेरणा स्रोत थे और उन्हें मार्गदर्शन देने में हमेशा आगे रहते थे। उनके द्वारा किए गए कार्य और पत्रकारिता के प्रति उनकी निष्ठा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
शोकसभा में कमलेश तिवारी, अमरेंद्र पांडे, आशाराम यादव, सरदार महेंद्र सिंह, भागवत नारायण चौरसिया, कृष्ण कांत गुप्ता, राजीव जायसवाल, अमित गुप्ता, फैयाज अंसारी, करुणापति तिवारी, बब्लू शर्मा, कृष्ण मोहन गुप्ता, मोहम्मद अफजल, पारस चौरसिया, संदीप कुमार निगम सहित अन्य भी पत्रकार उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत पत्रकार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x