विधायक खेल स्पर्धा का हुआ शुभारम्भ

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली 

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद चन्दौली के तत्वाधान में वित्तीय वर्ष 2025-26 में उ.प्र. ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत विधानसभा स्तर पर विधानसभा मुगलसराय में  . विधायक खेल स्पर्धा विधा- एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबाल, बैडमिन्टन (सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग) का आयोजन शनिवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली के खेल मैदान में बालक एवं बालिका वर्ग में किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक मुगलसराय  रमेश जायसवाल द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
उक्त अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते  हुए कहा खेलेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया, खिलाड़ियों के अंदर हमेशा प्रतिस्पर्धा बनी रहनी चाहिए साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है क्योंकि खेल द्वारा व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है।
मंच संचालन  रजनीश कुमार पांडे के द्वारा किया गया

प्रथम दिवस आयोजित प्रतियोगिता के खेल परिणाम में

100 मी सब जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम रागिनी कुमारी, द्वितीय रितु, तृतीय सपना
100 मी सब जूनियर बालक वर्ग में प्रवीण कुमार प्रथम, मोहम्मद कैफ द्वितीय, लार्जर तृतीय
हाई जंप सब जूनियर बालिका वर्ग में पूजा वर्मा प्रथम
सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम पुष्पा, द्वितीय सृष्टि दुबे, तृतीय रीमा गुप्ता
200 मी सीनियर बालक वर्ग में सत्येंद्र कुमार प्रथम, रोहित खरवार द्वितीय
400 मिटर जूनियर बालिका वर्ग में शिवानी प्रथम, जूली द्वितीय, रोशनी तृतीया
400 मिटर जूनियर बालक वर्ग में अमरदीप पाल प्रथम, अफजल अली द्वितीय, शिवम कुमार तृतीय
200 मिटर जूनियर बालिका वर्ग में शकुंतला प्रथम, प्रेमलता द्वितीय, सुनिधि सिंह राठौड़ तृतीया
200 मिटर जूनियर बालक वर्ग में विशाल पाल प्रथम, सुनील कुमार द्वितीय, प्रिंस तृतीया
100 मिटर जूनियर बालक वर्ग में विशाल पाल प्रथम, सुनील कुमार द्वितीय, शिवम कुमार तृतीय
1500 मी सीनियर बालक वर्ग में दिलीप कुमार प्रथम
1500 मिटर जूनियर बालक वर्ग में अभिषेक कुमार प्रथम, अफजल अली द्वितीय, शुभम चौहान तृतीय
800 मी सब जूनियर बालिका वर्ग में रागिनी कुमारी प्रथम, चांदनी द्वितीय, तमन्ना मौर्य तृतीया
800 मी सब जूनियर बालक वर्ग में अरुण कुमार प्रथम, सत्यदीप द्वितीय, आसिफ तृतीय
शॉट पुट जूनियर बालक प्रथम अभिषेक त्रिपाठी, द्वितीय करण चौहान, तृतीय अभिषेक यादव
डिस्कस थ्रो सीनियर बालिका वर्ग इंद्राणी प्रथम
शॉट पुट सीनियर बालक वर्ग विजय प्रसाद प्रथम, रोहित खरवार द्वितीय, शिव विश्वकर्मा तृतीया
सब जूनियर बालक वर्ग ओम सिंह प्रथम, सत्यम द्वितीय, पिंटू यादव तृतीय
डिस्कस थ्रो सब जूनियर बालिका स्वंगी मौर्य प्रथम, श्रुति तिवारी द्वितीय, सपना तृतीया
वॉलीबॉल सीनियर बालक विजेता प्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर टीम उपविजेता भरछा
वॉलीबॉल सब जूनियर बालक वर्ग विजेता सरने उपविजेता परशुरामपुर
कबड्डी सब जूनियर बालक वर्ग भिखारीपुर विजेता पीएम श्री उपविजेता

आयोजित खेल विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र, मेडल एवं टीशर्ट प्रदान कर जिला स्तरीय “मा. सांसद खेल स्पर्धा”  में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जायेगा
उक्त खेल प्रतियोगिता के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली डॉ.देवेंद्र प्रताप सिंह
युवा कल्याण विभाग चंदौली से जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनीस सिंह, राजन यादव, राहुल कुमार, सुनील कुमार, रजनीश पांडे

महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार, शारीरिक शिक्षक श्री संतोष,
बेसिक शिक्षा विभाग से जिला व्यायाम प्रशिक्षक विवेकानंद दुबे, खंड व्यायाम शिक्षक श्री अशोक, खेल अनुदेशक जय भारत, संतोष, पंचम, विकास, संदीप सिंह, आशीष सिंह, नरेंद्र दुबे, विमलेश सक्सेना, जसवंत मौर्य, आराधना मौर्य आदि उपस्थित। रविवार को कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो एवं फुटबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x