डॉ आनंद श्रीवास्तव ने थामा भाजपा का दामन

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
नगर के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ आनंद श्रीवास्तव ने कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता मंगलवार को वाराणसी स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव की उपस्थिति में ग्रहण की। सदस्यता लेने के बाद डॉ आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों से भी काफी प्रभावित हैं ।कोरोना काल में भाजपा ने जिस प्रकार गरीबों को मुफ्त राशन दिया है वह काबिले तारीफ है। उन्हीं कार्यों से प्रभावित होकर मैंने कांग्रेस छोड़ी है और भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है ।एक सिपाही के रूप में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता बनकर में काम करूंगा।