स्कूल बस की चपेट में आने से वृद्धा की मौत
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
शहाबगंज थाना क्षेत्र के रसिया गांव में एक निजी स्कूल बस की चपेट में आने से गुरुवार की प्रातः गुलाबी देवी 60 वर्ष नामक वृद्धा की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया वहीं सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।
सिकंदरपुर स्थित स्वर्गीय रामविलास सिंह शिक्षण संस्थान की बस सुबह के वक्त रसिया गांव में बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए लेने गई थी। इसी बीच गांव में जैसे ही बस पहुंची कि सामने से मुरारी यादव की पत्नी गुलाबी देवी बस की चपेट में आ गई, जिससे कुचलकर उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके की स्थिति भांपकर बस को घटनास्थल पर छोड़कर भाग निकला। तब तक ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई वहीं परिवार वालों की चीख पुकार मच गई। इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।