टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चन्दौली को मिला रजत पदक

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
वाराणसी। विकास इंटर कॉलेज, परमानंदपुर में आयोजित मंडल स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सैयदराजा (चंदौली) की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग (अंडर-17) में कक्षा 12 की छात्राएँ रितिका केसरी एवं रागिनी पटेल, तथा कक्षा 11 की रोशनी कुमारी ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन कर जिला चंदौली के लिए रजत पदक जीता। यह सफलता चंदौली को पहली बार डॉ. चंद्रकिरण के नेतृत्व में मिली है।
विद्यालय की खेल प्रशिक्षक डॉ. चंद्रकिरण ने ग्रामीण अंचल में निरंतर प्रयास कर बालिकाओं को प्रशिक्षित किया। इस उपलब्धि पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी ने छात्राओं एवं डॉ. चंद्रकिरण को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय एवं जिले दोनों के लिए गर्व का विषय है।
इस सफलता से छात्राओं में उत्साह का संचार हुआ है तथा विद्यालय परिवार को उम्मीद है कि भविष्य में भी उनकी प्रतिभा प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर चमकेगी।