कोरोना वायरस के आंकड़े फिर डरा रहे! अभी भी खतरा बरकरार, 1134 नये मामले आये सामने

0

महामारी के तीन वर्ष बीत चुके हैं।साल 2019 में चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस की महामारी ने देखते ही देखते पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। इस महामारी ने पूरी दुनिया के देशों की अर्थव्यव्सथा को 10 साल पीछे धकेल दिया। करोड़ों लोगों ने अपनी जान गवाई और लाखों लोग बचे लेकिन शरीर पूरी तरह से कमजोर हो गया। महामारी में लगे लॉकडाउन के कारण न जाने कितने लोग भूख से मर गये और घर जाने की आस में न जाने कितनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कोरोना वायरल की दूसरी वेब इतनी भयानक की थी शमशाम में लाशें बिछ गयी। मरने वालों की संख्या की गिनती करना अस्पतालों के लिए मुश्किल हो गयी थी। साल 2020-2021 की वो भयानक समय भारत कभी नहीं भूल सकता हैं। अब एकसबार फिर से देखा जा रहा है कि कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं। 

हालांकि इसके बाद भी महामारी का खतरा अब तक टला नहीं है। न केवल भारत बल्कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। जो दर्शाता है कि अभी भी इस तरह की आपदाओं के लिए मानव जाति तैयार नहीं है। ऐसे में प्रकृति के साथ होता खिलवाड़ कितना सही है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। आइए आंकड़ों से समझते हैं देश दुनिया में कोविड-19 की कैसी है स्थिति। 

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 7,026 के आसपास बनी हुई है। 21 मार्च 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 6,559 थी, जबकि 20 मार्च को इनकी संख्या 6,350 दर्ज की गई थी।

केरल अभी भी सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,134 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 662 लोग कोविड-19 से उबरे। दैनिक पॉजीटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत बताई गई है। देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 530,813 हो गई है।

इससे पहले 21 मार्च को 646 नए मामले सामने आए थे, जबकि 20 मार्च को 918 नए मामले मिले थे, जबकि 01 नवंबर को 1,046 नए मामले सामने आए थे।

सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में है, इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में मामले सक्रिय हैं।

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9.9 करोड़ पर पहुंच गई हैं। जबकि अब तक 120,576 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन ने पिछले सात दिन के  दौरान 53,283 लोगों में संक्रमण की सूचना दी है।

वहीं यदि वैश्विक स्तर पर देखें तो पिछले सात दिनों में कोरोना के 6.65 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले सात दिनों में 4,178 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में पिछले सात दिन के दौरान 1.7 लाख नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि एक सप्ताह में 1,887 लोगों की जान कोरोना ने ली है।

भारत में केरल में 1921 मामले सक्रिय हैं जबकि महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1489 है। इसी तरह गुजरात में 916, कर्नाटक में 624, तमिलनाडु में 441, तेलंगाना में 190,  दिल्ली में 270, हिमाचल प्रदेश में 193, राजस्थान में 150, गोवा में 125, मामले सक्रिय हैं।

आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.01 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।

महाराष्ट्र में 8140145 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 7990227 ठीक हो चुके हैं। नीचे ग्राफ में देखिए कि किस राज्य में कब कितने मामले सामने आए। दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 6832679 मामले सामने आ चुके हैं।

तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 4075637 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में 3595756, आंध्रप्रदेश 2339113, उत्तरप्रदेश में 2128356, पश्चिम बंगाल में 2118911, दिल्ली में 2008087, ओडिशा में 1336738, राजस्थान में 1315824 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 1279010 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 1267046 मरीज ठीक हो चुके हैं।

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,134 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,98,118 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ा है।

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.09 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.98 प्रतिशत है। देश में अभी 7,026 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,60,279 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

 

स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, अंतिम आंकड़ें दिनांक 22 मार्च 2023, सुबह 8:00 बजे

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x