‘मैं जिससे मिलने जाता हूं, सरकार उससे सबकुछ छीन लेती है…’ आरिफ से सारस छीनने पर बोले अखिलेश यादव

0

सारस से दोस्ती की वजह से चर्चा में आए आरिफ से उनका दोस्त छीन लिया गया. खबर है कि वन विभाग की टीम ने सारस को रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में संरक्षित कर दिया. अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि वे जिससे मिलने जाते हैं, सरकार उससे सबकुछ छीन लेती है. अखिलेश ने इस दौरान आजम खान और कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी का भी उदाहरण दिया.

दरअसल, अमेठी के गौरीगंज तहसील के जोधपुर मंडखा गांव में रहने वाले आरिफ और राजकीय पक्षी सारस की दोस्ती सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. अखिलेश यादव भी मंडखा में आरिफ और सारस की दोस्ती देखने पहुंचे थे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने सारस को रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में संरक्षित कर दिया. इसका अखिलेश यादव ने वीडियो भी शेयर किया.

अखिलेश ने वीडियो शेयर कर कहा, वन विभाग की टीम उप्र के राजकीय पक्षी सारस को तो स्वतंत्र करने के नाम पर उसकी सेवा करनेवाले से दूर ले गयी, देखना ये है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलानेवालों से स्वतंत्र करने के लिए क्या कार्रवाई की जाती है.

आरिफ ने इस कार्रवाई को लेकर इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए और लिखा- मेरे दोस्त को वन विभाग जबरदस्ती ले गया। आप लोग बचा लो प्लीज। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 39 हजार से अधिक व्यूज और 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स लगातार इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स ने लिखा कि वो फिर आ जाएगा आपके पास उड़कर। दूसरे ने लिखा- जब सारस जख्मी था तब वन विभाग वाले कहां थे? इसी तरह कई यूजर्स वलन विभाग की कार्रवाई की आलोचना कर रहे हैं। आपका इस पर क्या मानना है? कॉमेंट में बताइए।

यह सारस आरिफ को सालभर पहले एक खेत में मिला था। उसका एक पैर बुरी तरह से जख्मी था। ऐसे में आरिफ ने इंसानियत दिखाई और सारस को अपने घर लेकर आ गए। उन्होंने उसकी देखभाल की। जब सारस ठीक हो गया तो उन्होंने सोचा कि यह वापस अपने साथियों के बीच चला जाए। लेकिन सारस ने अपनों के बीच जाने की बजाय आरिफ के साथ रहना चुना। दोनों की पक्की दोस्ती के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहे। मोहम्मद आरिफ गौरीगंज स्थित गांव मंडखा मजरे औरंगाबाद में रहने वाले हैं। उनकी सारस से इतनी पक्की दोस्ती थी कि जब वह मोटरसाइकिल लेकर रोड पर निकलते थे तो सारस उनके साथ-साथ उड़ता था। इतना ही नहीं, दोनों एक ही थाली में खाना खाते थे।

इस मामले पर सपा (समाजवादी पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर परक मोहम्मद आरिफ का एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा -वन विभाग की टीम उप्र के राजकीय पक्षी सारस को तो स्वतंत्र करने के नाम पर उसकी सेवा करनेवाले से दूर ले गयी, देखना ये है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलानेवालों से स्वतंत्र करने के लिए क्या कार्रवाई की जाती है। अखिलेश का ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इसे तमाम यूजर्स रीट्वीट और रीपोस्ट कर रहे हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है। बता दें कि अबतक ट्वीट को 13 हजार से ज्यादा लाइक्स और दो लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

अब ट्वीटर पर यह राजनीति मुद्दा बन के छा चुका है…

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x