औरैया: औरत की कोई जाति नहीं होती, बीजेपी विधायक ने मुस्लिम युवती की हिंदू लड़के से कराई शादी
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अनोखी शादी का मामला सामने आया है। मुस्लिम युवती ने बीजेपी विधायका से फोन पर बात कर अपने प्रेमी के साथ शादी करने की बात कही। शादी न होने पर उसने मरने की बात का भी इजहार किया। युवती की बात को सुनकर विधायका ने प्रेमी जोड़ों की हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मंदिर में शादी करा दी।
दरअसल, पूरा मामला औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के भर्रापुर गांव का है। यहां पर स्थापित मंदिर में एक अनोखी शादी देखने को मिली है, जिसमें वधू मुस्लिम समुदाय और वर हिंदू समुदाय का रहा। यह शादी कोई आम शादी नहीं, बल्कि इस शादी को खुद सदर विधायका गुड़िया कठेरिया ने संपन्न कराई। गांव में ऐसी शादी चर्चा का विषय बनी है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस फोर्स भी तैनात रही।
विधायका के फोन पर प्रेमिका ने बताई थी प्यार की कहानी
वहीं, बीजेपी सदर विधायका गुड़िया कठेरिया ने बताया कि उनके पास वधू बनी प्रेमिका का फोन आया, जिस पर उसने अपने प्रेम की बात बताई, जिस पर विधायका ने प्रेमिका को बुलाकर पूरा मामला समझा। इस पर विधायका ने प्रेमी को बुलाकर कहा कि अगर शादी न हुई तो वह मर जाएगी। इसके बाद सदर विधायका ने प्रेमी के परिजनों से बात करके मनाया और शादी करवा दी। इस मौके पर विधायका ने कहा कि यह गांव हमारा है और औरत की कोई जाति नहीं होती। वहीं, शादी के बाद वधू और वर खुशी खुशी अपनी बात कही और इस शादी को स्वीकार किया।