24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के पूर्व भूमि पूजन का कार्य सपन्न
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
गायत्री शक्तिपीठ पराहूपुर दीनदयाल उपाध्याय नगर द्वारा 23 अप्रैल से शुरू हो रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराणप्रवचन के पूर्व रविवार को सुभाष नगर के एक प्रांगण में विधि विधानके अनुसार भूमिपूजन का कार्य किया गया ।
जानकारी हो कि किसी भी अनुष्ठान के पहले भूमिपूजन का कार्य किया जाता है ।उसी को पालन करते हुए गायत्री शक्ति पीठ पराहुपुर के मुख्य ट्रस्टी उदय नारायण उपाध्याय के नेतृत्व में सुभाष नगर स्थित एक प्रांगण में विधि विधान के अनुसार भूमिपूजन किया गया। उसी कार्यक्रम के तहत प्राण प्रतिष्ठा भी किया गया साथ ही यज्ञ पूजन भी किया गया ।इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया गया।
इनकी थी उपस्थित
इस अवसर पर उदय नारायण उपाध्याय, प्रदीप सक्सेना संपूर्णानंद तवारी, लक्ष्मीकांत पांडेय,, राजेंद्र श्रीवास्तव एसपी गुप्ता देव दत्त,जहां नाथ, उज्जवल स्वरूप, श्रीवास्तव, दिलीप पांडे,मालती,रीता ,संगीता,रमिता यादव, मनोज उपाध्याय सहित गायत्री परवार के काफी सख्या में लोग उपस्थित