स्वतंत्रता दिवस पर सच की दस्तक द्वारा 45 लेखकों को सम्मानित किया
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सच की दस्तक द्वारा आयोजित गोष्ठी विषय – आत्मनिर्भर भारत बनायें । में सच की दस्तक के कई विद्वान लेखकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और इस गोष्ठी का संचालन दस्तक के प्रधान संंपादक ब्रजेश कुमार व वाराणसी के महान मनीषी श्री कृष्णकांत श्रीवास्तव जी, इंदुभूषण कोचवे, स्पोर्ट्स एडीटर मनोज उपाध्याय व न्यूज एडीटर आकांक्षा सक्सेना व कई विद्वानों के सानिध्य में आयोजित की गयी जिसमें इसके उपरांत सच की दस्तक के नियमित लेखकों को भी उत्कृष्ट लेखन सम्मान और बेस्ट राईटर अवार्ड से 45 लेखकों को सम्मानित कर,हिंदी साहित्य की सेवा का वचन लेकर कार्यक्रम का समापन हुआ।
स