*डांडिया नृत्य धार्मिक और सांस्कृतिक हैं।*

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
डीडीयू नगर, नगर की प्रतिष्ठित संस्था राशि इवेंट जो विगत कई वर्षों से धार्मिक, सामाजिक और वित्तीय सेवाओं व वित्तीय कंसल्टेंट की शिक्षा में कार्य कर रही हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी *डांडियां नाइट थीम लाल इश्क* दो दिवसीय (28/29) सितम्बर को कृष्णा पैलेस में आयोजित हैं।
डांडिया नृत्य धार्मिक और सांस्कृतिक है, क्योंकि यह नवरात्रि के दौरान किया जाता है और देवी दुर्गा द्वारा महिषासुर नामक राक्षस पर विजय का प्रतीक है।डांडिया की छड़ें देवी की तलवार का प्रतिनिधित्व करती हैं, और इस नृत्य में देवी के प्रति भक्ति व्यक्त की जाती है. इसके अलावा, यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि यह कैलोरी बर्न करता है, हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है और तनाव कम करता है।
इस कार्यक्रम में देहरादून से डीजे उर्वी और आगरा से डीजे जैश एवं कोलकात्ता से एंकर रिम्पल चौटाला आ रही हैं। कार्यक्रम के दौरान रैम्प वॉक, कई संस्थाओं के स्टॉल्स, पेड फूड स्टॉल, का अवलोकन कर सकते हैं। डांडिया नाइट का सबसे बेहतरीन कार्यक्रम लक्की ड्रॉ जिसमें *सैकड़ों की संख्या में निकलेंगे गिफ्ट, ज्वैलरी, बाउचर्स* और सबसे आकर्षक *बाइक* जो विजेताओं को मंच पर प्रदान किया जाएगा।
डांडियां नाइट थीम लाल इश्क में शामिल होकर मां दुर्गा को प्रसन्न कर प्रतिभागी बने और अनेकों उपहार घर ले जाए। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए *अपना अपना टिकट आज ही बुक करें।* उक्त कार्यक्रम की जानकारी *राशि इवेंट के डॉयरेक्टर अनमोल सिन्हा ने दिया है।