दहेज़ और पति के वजन से लदी एक भारी गाड़ी को अपने नाजुक हांथों से ढोती हुई दुल्हन की तस्वीर वायरल
हमारा देश और दुनिया भर में रीति रिवाजों और परम्पराओं भिन्न-भिन्न हैं और यहाँ बहुत से ऐसेरीती रिवाज और परम्परा है जो की सदियों से चली आ रही है जैसे जैसे समय बीतता है वैसे वैसे इन रीती रिवाजोंऔर परम्पराओं में काफी परिवर्तन भी आ जाता है और कभी कभी ये परिवर्तन इतना ज्यादा बढ़ जाता है की ये परम्पराएँ भी एक सामाजिक बुराई का रूप ले लेती है और इनमे से ही एक है दहेज़ प्रथा जो की सदियों से चली आ रही है।
इस प्रथा के अनुसार माता पिता अपनी बेटी की शादी के बाद बिदाई के समय उसे अपने इच्छा अनुसार कुछ न कुछ भेंट देते हैताकि बेटी खाली हाँथ अपने ससुराल नजाये पर आज के इस समय में ये प्रथा इतनी बदल चुकी है की लड़के वाले इस भेंट को भेंट नहीं समझते बल्कि अपना अधिकार समझते है और इस वजह से ये परम्परा हमारे समाज में बेटियों के लिए एक अभिशाप बन चुकी हैऔर जहाँ पैसे वाले लोग इस परम्परा को बहुत ही धूमधाम से निभाते है तो वही एक गरीब बेटी के पिता के लिए ये जीवन का सबसे बड़ा बोझ बन जाता है और वो पूरी जिंदगी बेटी के लिए दहेज़ की रकम जुटाने में ही लगा देता है |
वही आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी दहेज़ प्रथा से जुड़ी एक बेहद ही खास तस्वीर दिखाने जा रहे है जो की इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है |बता दे पाकिस्तान के डिजाइनर अली जीशान ने दहेज़ के मुद्दे पर ध्यान लोगो का खींचने के लिए एक कहानी बनाई है और इस कहानी को एक मॉडल के जरिये दिखाया है और ये तस्वीर बेहद ही खूबसूरती से दहेज़ के मुद्दे पर सोचने के लिए मजबूर कर रही है |
इस तस्वीर में ये दिखाया गया है की एक लड़की जिसकी बेहद ही कम उम्र में शादी कर दी गयी है और वो लड़की दुल्हन के अवतार में सजी धजी नजर आ रही है और वही अपने इस दुल्हन के लिबास में लड़की एक सामान से भरी गाड़ी को अपनेनाजुक हांथों से खींचती हुई नजर आ रही है और वही इस गाड़ी पर दजेह के सारे सामानों के साथ उसके पति को भी बैठा हुआ दिखाया गया है और जब वो दहेज़ और पति के वजन से लदी एक भारी गाड़ी को अपने नाजुक हांथों से खिचती है तब वो कुछ दूर चलने के बाद से दर्द से कराह उठती है |
बता दे ये पूरीदहेज़ मुद्दे पर बनी ये कहानी काल्पनिक है पर इसके बाद भी ये तस्वीर लोगो के ध्यान को अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो रही है और इसपर खूब चर्चा चल रही है |जानकारी के लिए बता दे यूनाइटेड नेशंस वुमेन पाकिस्तान के साथ पार्टनरशिप में डिजाइनर अली जीशान ने इस कहानी को ‘नुमाइश’ नाम दिया है और इस तस्वीर के साथ ही एक विडियो भी शेयर किया गया है जिसमे पूरी कहानी को बेहद ही शानदार ढंग से प्रस्तुत किया गया है |
बता दे इस तस्वीर के साथ ही एक बेहद ही शानदार सा मेसेज भी लिखा है और इस मेसेज में लिखा है की आज के समय में दहेज़ की समस्या इस कदर बढ़ गयी है की एक लड़की के माता पिता अपनी बेटी को पढ़ाने लिखाने के बजाय उसके लिए शादी में देने के लिए दहेज़ के पैसे जोड़ने लगते है जबकि एक लड़की के लिए दहेज़ से बढ़कर उसकी शिक्षा है और अब समय आ चुका है की एक बेटी के माँ बाप पर बोझ डालने वाली इसपरम्परा को खत्म किया जाये जो की बेटियों के भविष्य के लिए बहुत जरूरी है। बता दे इन दिनों सोशल मीडिया परपोस्ट काफी वायरल हो रही है और आपकी इसपर क्या राय है वो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरुर बतायें।