स्कार्पियो की आमने-सामने टक्कर में चार घायल

खबर चंदौली से
जनपद चंदौली की सकलडीहा के धरहरा गांव के पास सोमवार को दो स्कार्पियो की आमने-सामने टक्कर हो जाने से उसमें सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सभी घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार स्कार्पियों वाहन संख्या यूपी 61डब्लू 7477कमालपुर की ओर से आ रही थी तो दुसरी स्कार्पियां संख्या यूपी 63 एएफ 0786सकलडीहा कमालुपर की तरफ जा रही थी। धरहरा गांव के पास दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हो गयी। जिसमें धर्मेन्द्र 32वर्ष रीता देवी 35वर्ष निवासी भदौरा दिलदारनगर गाजीपुर और बबलू पहलवान 38वर्ष,एवं निशार खां गम्भीर रूप से घायल हो गये।