अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली सरकार किसानों की कर रही उपेक्षा –

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों का धरना मंगलवार को पिपरदाहा स्थित धीना राजवाहा में पानी न आने से बरहनी विकास खण्ड के लगभग दो दर्जन गांवों की फसलें सुख रही हैं ।
धरना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज कुमार सिंह डब्लू पहुँचे ।किसानों की सूखती फसल को देख द्रवित हो गए धरना को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि हमने अपनी सरकार में 14 लिफ्ट कैनाल बनवाया।
जिसे भाजपा के विधायक एवम चन्दौली सांसद चलवा नही पा रहे है। यही नही किसानों के अच्छे दिन लाने वाली सरकार किसानों को उपेक्षित कर रही है ।
हम किसान के बेटे है हमने विधायक बनते ही किसानों के खेतों को सींचने के लिए सैयदराजा विधान सभा मे 14 लिफ्ट कैनाल बनवाये जिसे बीजेपी के नेता ओ में दम है तो केवल चलवा दे । इससे किसानों का भला हो जाएगा ।
धरना में किसान नेता रतन सिंह ,दिनालाल श्रीवास्तव, शेषनाथयादव, रबिन्द्र सिंह मुन्ना,मनमन सिंह,आदि ने समबिधित किया।
अनिश्चित कालीन धरना में जलालपुर,सिकठा, पिपरदाहा,नूरी,बहोरा,बरली,बरिला,पई ,कुशहवा आदि गांवों के किसान उपस्थित रहे धरना में मुख्य रूप से यशवंत यादव,कमला यादव, केदार सिंह,कामेश्वर राय, विजयी सिंह,धनन्जय दुर्गेश ,रामजी सिंह आदि रहे