नहीं रूक रहीं बाईक चोरी की घटनायें –
चंदौली खबर –
चोर हो रहे मस्त पुलिस हो रही पस्त पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद यहां बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नही ले रही है। आये दिन बाइक चोरी की घटनाये सामने आ रही है। जो जिले की पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
ताजा मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना इलाके का है। जहां शातिर चोर ने दिनदहाड़े एक निजी हॉस्पिटल के बाहर खड़ी बाइक की चोरी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि बाइक चोरी की घटना की तश्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं पीड़ित ने इस बाबत अलीनगर थाने में तहरीर दी है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा सकता है कि ये शातिर चोर किस तरह बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा । बाइक चोरी के लिए पहले से ताक लगाए बैठा ये शातिर चोर अपने शिकार का इंतजार कर रहा है।
जैसे ही वाहन स्वामी बाइक खड़ी करके हॉस्पिटल में दाखिल होता है। वैसे ही ये शातिर बाइक चोर उसके पीछे जाकर पहले चेक करता है। कि वो कहाँ गया।
उसके व्यस्त होने के इत्मीनान के बाद बाइक चोर वापस आता है फिर हेलमेट लगाकर बाइक पर बैठ जाता है। इस दौरान ये शातिर चोर न सिर्फ लॉक खोलने का प्रयास करता है बल्कि आसपास वॉच भी कर रहा है कि कोई देख तो नही रहा है।
लॉक खुलने के बाद ये शातिर चोर आराम से बाइक लेकर वहां से चला जाता है। घटना की जानकारी तब होती है जब पीड़ित इलाज के बाद वापस जाता है।
गौरतलब है कि बाइक चोरी की ये कोई पहली घटना नही है।चन्दौली में आयेदिन ये शातिर चोर घटना को अंजाम दे रहे है, और आसानी से फरार हो जा रहे है।
जिले में शातिर बाइक चोरों का एक गैंग सक्रिय है। जो पुलिस को चुनौती देते हुए बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। जबकि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ऐसे में बड़ा सवाल ये चोरी की घटना रुकेगी तो कैसे ?