दोहरा रवैया : थानाध्यक्ष को बालमजदूर पिला रहा चाय –
जितेंद्र मिश्रा की चंदौली से विशेष रिपोर्ट –
जनपद चन्दौली बलुआ थाना क्षेत्र में बलुआ गाव निवासी अरविन्द जायसवाल 9वर्ष पुत्र स्व0 सुरेश की माली हालत अति दयनीय बनी हुई थी। बालक की माता चन्द्रावती देवी की मानसिक हालत सही न होने के कारण बालक शिक्षा से कोसो दूर हो गया था।
जिसपर एसओ(थानाध्यक्ष) सकलडीहा ध्त्रिपुरारी पाण्डेय ने दरियादिली दिखलाते हुए उक्त बालक नाम क्षेत्र के चर्चित इंगलिश मिडियम कालेज महुअरकला में करा दिया और बच्चे के अन्दर पुलिस के भय को निकाल सुर्खियों में बने रहे।
लेकिन सबसे मजेदार बात तो यह है कि वही बालक बलुआ थाना थानाध्यक्ष को चाय व पानी पिलाते बराबर देखा जा रहा है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
लोगों का कहना है कि पुलिस के नित नए कारनामे समाज के सामने आ रहे है ।
कहीं उसी में यह भी तो नही। एक तरफ बाल मजदूरी को शासन प्रशासन नित नये कदम व उसके रोकथाम पर बराबर चर्चा कर रही है कि उन्ही के सामने एक लाचार असहाय मासूम चाय, विस्कुट व पानी परोसते देखा जा रहा है।
यह कैैसा दोहरा आचरण कि राष्ट्रीय मंचों पर कुछ और ऑफिस में कुछ। यह कैसा दोहरा रवैया ? यह कैसी दरियादिली? कि राष्ट्रीय मंचों पर कुछ और ऑफिस में कुछ और जोकि बेहद शर्मनाक है। इस तरह के यक्ष प्रश्न लोगों के दिमांग में उमड़-घुमड़ रहा है।