Titanic Tourist Sub: पनडुब्बी टाइटन में सवार सभी पांच अरबपतियों की मौत, सभी ने किया था डेथ कांट्रेक्ट पर साइन

0

Titanic Tourist Sub: अटलांटिक महासागर में लापता टाइटन पनडुब्बी का मलबा गुरुवार (22 जून) को टाइटेनिक जहाज के पास मिला. इसके अलावा इसमें सवार सभी 5 अरबपतियों की मौत की भी पुष्टि की गई है. इस बात की जानकारी टाइटन पनडुब्बी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई है. वहीं ओशन गेट एक्सपीडिशन के तरफ से ऑपरेट किए जाने वाले टाइटन सबमर्सिबल पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में फट गया था.

टाइटन सबमर्सिबल पनडुब्बी रविवार (18 जून) को डूबे हुए टाइटैनिक के मलबे का पता लगाने के सुबह आठ घंटे की यात्रा पर रवाना हुई थी. हालांकि, अभियान शुरू होने के मात्र 2 घंटे बाद ही पनडुब्बी का संपर्क टूट गया था. इस अभियान में फेमस टाइटैनिक विशेषज्ञ, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, पाकिस्तान के दो व्यक्ति और खुद कंपनी के CEO शामिल थे.

पनडुब्बी पर सवार सभी लोगों की हुई मौत

 

अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और फ्रांस के जल विशेषज्ञों ने संयुक्त रूप से मिलकर 18 जून को टाइटन सबमर्सिबल पनडुब्बी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया था, जिसके 4 दिनों के बाद अमेरिकी तटरक्षक ने इस बात की पुष्टि कर दी कि पनडुब्बी उत्तरी अटलांटिक की गहराई में हुए विनाशकारी विस्फोट के बाद खत्म हो गया है और इसमें सवार किसी भी व्यक्ति की जान नहीं बच सकी है.

टाइटन सबमर्सिबल पनडुब्बी हादसे से जुड़ी 10 बड़ी बातें

 

    • पनडुब्बी रविवार (18 जून) को आठ घंटे की यात्रा पर रवाना हुई थी.

 

    • टाइटैनिक का मलबा केप कोड से करीब 1,450 किलोमीटर पूर्व और सेंट जॉन्स, न्यूफाउंडलैंड से 644 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है.

 

    • टाइटन सबमर्सिबल पनडुब्बी पर 5 अरबपति लोग सवार थे.

 

    • पनडुब्बी पर पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद और उसका 19 साल का बेटा सुलेमान मौजूद था.

 

    • पनडुब्बी को ढूंढने के लिए अंडरवाटर रोबोट सहित अमेरिका और कनाडा के 3 C-130 हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट भेजे गए थे.

 

    • पनडुब्बी में पहले कभी सफर करने वाले शख्स माइक रीस ने बताया की यात्रियों से डेथ कॉन्ट्रेक्ट पर करवाया गया होगा साइन.

 

    • इस पनडुब्बी पर सवार अन्य लोगों में ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी पर्यटक पॉल-हेनरी नार्गियोलेट और ओशियनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश शामिल थे.

 

    • गहरे समुद्र में डूबने के बाद पनडुब्बी में सिर्फ 96 घंटे तक ऑक्सीजन की सप्लाई बची थी.

 

    • फ्रांसीसी पर्यटक पॉल-हेनरी नार्गियोलेट ने 35 साल तक की थी टाइटैनिक को लेकर रिसर्च.

 

  • सबमर्सिबल में अन्य पनडुब्बियों की तुलना में बिजली का भंडार सीमित होता है.

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x