उप मुख्य मंत्री ने बदलापुर महोत्सव की शुरुआत
खबर जौनपुर से
जौनपुर के बदलापुर बिधान सभा मे सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में बदलापुर महोत्सव का आयोजन बिधायक रमेश मिश्रा ने किया ।कार्यक्रम की शुरुआत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया औऱ रिमोट से 75 करोड़ की परियोजना की सौगात इस बिधान सभा को दिया
अपने उद्बोधन में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सभी बिरोधीदल एक क्यो हो रहे है इसका कारण तो जनता जानती है।आज भारत दुनिया के शक्तिशाली देशों में शामिल होने जा रहा है।आई टी आई फायर स्टेशन व बिधायक रमेश मिश्रा की मांग पर चक्रियाहवा घाट का पुल की स्वीकृत कर दिया गया।तीन दिवसीय इस महोत्सव में जहां एक से एक कलाकारों ने शिरकत किया वही सरकारी बिभाग अपने स्टाल लगाकर कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी जनता को दिए।भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता रविकिशन ने मंच पर आकर जहां डांस भी किया और फ़िल्म का डायलाग भी बोले। देहाती भाषा मे बोलकर जनता का मन मोह लिया।