मायावती न लगती है ‘नारी’ भाजपा विधायक ने की अभद्र टिप्पणी-
मायावती न लगती है ना नारी भाजपा विधायक ने की अभद्र टिप्पणी-
BJP MLA’s indictment on Mayawati-
भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित किसान कुम्भ ग्राम महा अभियान कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर भाजपा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय विधानसभा की विधायक ने तल्ख टिप्पणी की।
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक दूसरे के खिलाफ हमला जारी है । नेता शब्दों की मर्यादा भूलकर एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं ।
इसी क्रम में बीजेपी की महिला विधायक ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ शनिवार को अभद्र टिप्पणी की । मुगलसराय से भाजपा विधायक साधना सिंह ने मायावती को थर्ड जेंडर से भी बदतर बताया । उन्होंने कहा कि मायावती ना तो नर लगती है ना नारी ।
सबसे बड़ी बात यह रही कि किसान मोर्चा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री और नोएडा के विधायक पंकज सिंह भी मंच पर मौजूद थे ।
भाजपा विधायक ने सपा- बसपा गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला ।
गेस्ट हाउस कांड को याद दिलाते हुए बीजेपी विधायक ने मायावती को महिला जाति पर कलंक बताया और कहा कि उन्होंने सत्ता के लिये चीरहरण करने वालों से हाथ मिला लिया ।