निमा चन्दौली द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 45 ने किया रक्तदान

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चंदौली
सेन्ट्रल नीमा के निर्देश पर शहीद दिवस के अवसर नीमा चन्दौली द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर नीमा चन्दौली के चंधासी कैम्प कार्यालय मुगलसराय चन्दौली में संपन्न हुआ। शिविर में नीमा चन्दौली के साथ चेतना मंच विद्यालय प्रबंधक संघ परिवर्तन से वा समिति ट्रस्ट मुगलसराय चन्दौली मेडिकल एसोसिएशन चढ़दीकला कारसेवा संस्था पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स एसोसिएशन (पिता) ने सहयोग किया। शिविर में ४५ लोगों ने रक्तदान किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी चन्दौली ने फीता काटकर कैमप का उद्घाटन किया । नीमा चन्दौली द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए रक्तदान दाताओं की सराहना की कि रक्तदान करने वाले महान होते हैं समाज में इस तरह के आयोजन में सभी को सहयोग करना चाहिए। नीमा चन्दौली के सदस्यों को जब भी मेरी जरूरत होगी मै हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहूंगा संस्था का कार्य सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि डा आर वी शरणं ने रक्तदान शिविर में सहयोग करने वाले और रक्तदान करने वाले सदस्यों को बधाई दी। अतिथि डा युगल किशोर पांडेय ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस के यादव ने किया संचालन डॉ आर के शर्मा सचिव नीमा चन्दौली ने किया इस अवसर पर नीमा चन्दौली से डा एस एन उपाध्याय डा स्वामी नाथ डा मृत्युंजय प्रसाद डा एस सी श्रीवास्तव डा संजय त्रिपाठी डा पी एन तिवारी डा के के सिह डा एस के शर्मा डॉ अनिल पांडेय डा रमेशचंद्र डा संजय यादव डा हरेंद्र यादव डा शैलेश श्रीवास्तव डा सुमन लता डा ऊषा रानी डा प्रमिला यादव डा भूमिका शर्मा समाज सेवी संस्थाओं की ओर से विनय वर्मा चंदेश्वर जायसवाल सतनाम सिंह चंद्रभूषण मिश्रा एकवाल राजू अंजनी कुमार अविनाश चन्दौली ब्लड बैंक से डा दिनेश सिंह संजय कुमार संजीत राय चंदा सिंह रजनीश चंद्रशेखर ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।