बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हुई रद्द –
बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर 2015 की परीक्षा पेपर लीक हो जाने के कारण अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है ।इसकी जानकारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र परीक्षा के पूर्व सोशल मीडिया पर आउट हो गए थे ।
लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा यह कहते हुए अनदेखा कर दिया गया कि लोग संभावित प्रश्न पत्र अक्सर तैयारियों के लिए दे देते हैं ।
सोमवार को जब प्रश्नपत्र बटा तो पता लगा कि जो सोशल मीडिया पर आउट हुआ प्रश्न पत्र था वही प्रश्न पत्र है इसके एक एक प्रश्न वास्तविक पेपर से मिल रहे थे।
इसकी भनक जैसे हैं जिले के जिम्मेदार विभाग के अधिकारी को लगी। तत्काल इसकी सूचना प्रदेश सचिव को दी। प्रदेश सचिव परीक्षा नियामक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर 2015 की निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया।