बुलट में लगी आग मची अफरा-तफरी –

0

वाराणसी से विकास गोण की रिपोर्ट – 


वाराणसी लंका थाना अंतर्गत शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके लंका बीएचयू रोड पर अचानक एक सफेद कलर की बुलट चलते – चलते आग के गोले में तब्दील हो गई ।

आग इतनी भयंकर थी कि करीबन 30 से 35 मिनट तक सड़क पूरी तरह से बंद रखा गया ।स्थानीय लोग की मदद से आग पर काबू पाया गया ।वहीं पुलिस ने दोनों तरफ के मार्गों को रोककर आग बुझा रहे लोगों का सहयोग किया।. जब तक बुलेट में आग लगी रही पूरे मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल मचा रहा लोग इधर-उधर भागते नजर आए लोगों में डर था कहीं बुलेट फट न जाए। यूपी 65 सीईओ 70 71 सफेद करण की बुलेट थी।

 दुकानदार गौरव ने बताया कि अचानक मेरे दुकान के सामने एक सफेद रंग की बुलट में आग लग गयी जिसके बाद व्यक्त्ति  अपनी बुलेट को बीच सड़क पर छोड़ कर भाग गया स्थानीय लोगों की मदद से हम लोगों ने सारे लोगों ने मिलकर इस आग पर काबू पाया।

 

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x