सीबीएसई सीटीईटी 2021 परीक्षा की आंसर की रिलीज
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित होने वाली सीटीईटी परीक्षा 2021 की आंसर की आज जारी कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल का सेंट्रल एलिजबिलिटी टेस्ट दिया हो, वे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही बताए गए निर्देश फॉलो करके ऑब्जेक्शन भी उठा सकते हैं. आंसर की डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – ctet.nic.in.
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2021 की आंसर की पर ऑब्जेक्शन करने की अंतिम तारीख 21 फरवरी 2021 है. आप इस तारीख तक ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाना होगा.
अन्य जानकारियां –
इस साल की सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 31 जनवरी 2021 को देश के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित हुई थी. कैंडिडेट्स की ओएमआर आंसर शीट की स्कैन्ड इमेजेस और आंसर कीज दोनों ही 19 फरवरी 2021 से 21 फरवरी 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in से डाउनलोड की जा सकती हैं.
यह भी जान लें कि अगर आप आंसर की में दिए किसी उत्तर को चैलेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रति उत्तर 1000 रुपए शुल्क देना होगा. अगर आपका ऑब्जेक्शन सही निकलता है तो फीस वापस होगी अन्यथा नहीं.
ऐसे करें आंसर की डाउनलोड (CTET 2021 Answer Key)–
- आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ctet.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘Key challenges for CTET January 2021’.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर बतायी गई जगह पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही सीटीईटी आंसर की 2021 आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से CTET 2021 Answer Key की डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं.
- बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.