मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा महापुरुषों का अपमान –

0

मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा महापुरुषों का अपमान समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान में भूली भाजपा :

पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर नदारत –


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा लगातार महापुरुषों को अपमानित किया जा रहा हैl भाजपा ने रविवार को समृद्ध मध्य प्रदेश अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत 50 रथ भोपाल से निकलकर प्रदेश के सभी जिलों में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे। लेकिन अभियान के शुरू होने के साथ ही एक नई बहस ने भी जन्म ले लिया है। बीजेपी कार्यलय में अभियान की शुरूआत के साथ मंच पर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर लगाई गई, लेकिन इनमें पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के संस्थपक सदस्य रहे अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर नदारत रही। अब सवाल उठ रहा है कि महीने भर पहले जोर शोर से अस्थी कलश यात्रा निकालने वाली बीजेपी अटल जी की को भूल कैसे गई। दरअसल, कार्यक्रम की शुरूआत प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने की। इस दौरान नेताओं ने पहले बीजेपी के संस्थपकों की तस्वीर पर हार चढ़ाया। इनमें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, राजमाता विजयाराजे सिंधिया की तस्वीर दिखाई दीं। लेकिन इनमें  श्रेय अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर कहीं नजर नहीं आई। बीजेपी की इस उपेक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस महीने पहले पूरे देश में अटलजी की अस्थी कलश यात्रा निकाल ने वाली पार्टी इतनी जल्दी कैसे अटल जी को भूल गई। प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, ऐसे में पार्टी को ये उपेक्षा कहीं भारी न पड़ जाए। सांसद प्रभात झा ने कहा कि अटल जी दिल में हैं, तस्वरी में नहीं है तो इसका गलत अर्थ न निकाला जाए। गौरतलब है कि भाजपा ने समृद्ध मध्य प्रदेश अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत 50 रथ भोपाल से निकलकर प्रदेश के सभी जिलों में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हरी झंडी दिखाकर इन रथों को रवाना किया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x