कांग्रेस सेवा दल ने आयोजित किया फलाहार पार्टी
विकास गोण वाराणसी
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की शुरू की गयी सियासी आफ़्तार पार्टी के बाद अब फलाहार पार्टी जोर पकड़ा हुआ है। बीजेपी के अब कांग्रेस भी फलाहार पार्टी के मैदान में कूद पड़ा है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में इसकी एक और बानगी देखने को मिली तब जब कांग्रेस सेवादल ने कन्या पूजन के साथ-साथ फलाहार पार्टी का आयोजन किया।
वाराणसी में लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में आज कांग्रेस के फलाहार पार्टी में सेवादल के नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस के बड़े नेता भी नजर आये। जिसमे कन्या- पूजन के बाद फलाहार कराया गया। इस फलाहार पार्टी के आयोजन में जहाँ कांग्रेस नेताओं ने फलाहार का भोग लगाया तो वहीँ आम जनमानस को भी इससे जोड़ा गया।
कांग्रेस ने सेवादल के जिलाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस हमेसा से ही नवरात्र में फलाहार पार्टी रखती आ रही है। हम हमने धार्मिक आयोजनों को उजागर नहीं करते ,सर्व धर्म सम्भाव के रास्ते हम चलते है।