पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रहा इजाफा, गडकरी बोले- वैकल्पिक ईंधन की ओर बढ़ना चाहिए
एक ओर जहां देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लोगों को लगातार महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर सरकार की ओर से वैकल्पिक ईंधन की बात की गई है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अब देश को वैकल्पिक ईंधन की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक ईंधन का समय आ गया है।
उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही इलेक्ट्रिसिटी को ईंधन के रूप में प्रचारित करता रहा हूं क्योंकि भारत में सरप्लस इलेक्ट्रिसिटी है। इसके बाद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि भारत में हम 81 फ़ीसदी लिथियम आयन बैटरी बना रहे हैं। इस पर हम अभी प्रयोगशालाएं स्थापित कर रहे हैं जिससे कि रिसर्च की जा सके।
आपको बता दें कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। विपक्ष सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को सरकार पर देश की जनता से 20 लाख करोड़ रुपये वसूलने का आरोप लगाया और कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों पर पिछले साढ़े छह वर्षों के दौरान उत्पाद शुल्क में की गई वृद्धि को वापस लिया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
सरकारी स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं के मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही तेल कंपनियों ने रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर और जेट ईंधन (एटीएफ) में 3.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई।